Andhra Pradesh BJP President Hari babu ने दिया Resign, Amit Shah को एक और झटका | वनइंडिया हिंदी

2018-04-17 128

Andhra Pradesh BJP President Haribabu submits his resignation to Party president Amit Shah. It is said that, this resignation is part of party's change to positively effect the political situation of the party. Watch the above video and know the strategies of BJP to stand in Andhra Pradesh.

आंध्र प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हरिबाबू ने पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा सौंप दिया है । सूत्रों की मानें तो ये इस्तीफा तेलगू देसम पार्टी से अलगाव से मद्देनजर राज्य ईकाई के परिवर्तन की मंशा थी । आंध्र प्रदेश में अपनी ताकत बनाने की कोशिश कर रही भाजपा ने राज्य के लिए एक नई रणनीति तैयार की है ।